बॉलीवुड की बोल्ड और खूबसूरत अभिनेत्री में शामिल दिशा पाटनी के पिता एक लालच के फेर में फंसकर अपने 25 लाख रुपए गंवा बैठे हैं। खास बात यह है कि दिशा पाटनी के पिता पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी हैं। लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें किसी आयोग का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनने का ऐसा चस्का चढ़ा कि वह कुछ जालसाजों के झांसे में आ गए। और अपने 25 लाख रुपए लुटा बैठे।
पुलिस के रिटायर्ड CO रहे दिशा पाटनी के पिता अब पुलिस से ही गुहार लगा रहे हैं कि उनके 25 लाख रुपए लौटा दिए जाएं। खास बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में पाटनी जी के दोस्त और एक बाबा शामिल हैं। जिन्होंने अपने संबंधों का रसूख दिखाकर सीओ साहब से 25 लाख रुपए वसूल लिए। लेकिन पाटनी जी का सपना आयोग के उपाध्यक्ष बनने का अधूरा ही रह गया।
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी को राजनीति में महत्वपूर्ण पद या किसी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनवाने का झांसा देकर 25 लाख ठग लिए गए। बरेली कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों आरोपियों पर केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस चौपुला निवासी जगदीश पाटनी ने पुलिस को बताया, पूर्व परिचित शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्व ईस्ट दिल्ली, उत्तमनगर निवासी दिवाकर गर्ग व जूना अखाड़ा ऋषिकेश के आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया। इन्होंने अपने राजनीतिक संपर्कों का हवाला देकर उन्हें किसी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनवाने का झांसा दिया देकर कई बार में 25 लाख ट्रांसफर कराए।