
- मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
- गुणवत्ता, रोजगारपरकता और नवाचार को मिलेगी प्राथमिकता
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को तकनीकी शिक्षा विभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स जैसे अत्याधुनिक विषयों पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बेहतर अवसर मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए IIT रूड़की के सहयोग से तकनीकी संस्थानों को सशक्त किया जाए। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, रूड़की के बेहतर उपयोग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसका लाभ अधिकतम युवाओं तक पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जाए। साथ ही, छात्रों को औद्योगिक भ्रमण के अवसर देकर उन्हें व्यावहारिक अनुभव भी दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की दिशा में अग्रसर करना है। इसके तहत युवाओं को तकनीकी कौशल, सॉफ्ट स्किल्स, उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए और योजनाओं में आउटकम इंडिकेटर्स (परिणाम सूचकांक) को शामिल कर योजनाओं के प्रभाव का मूल्यांकन किया जाए।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेसमेंट पोर्टल, कैरियर काउंसलिंग, फैकल्टी अपग्रेडेशन, इंटर्नशिप प्रोग्राम, और विदेशी भाषा प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों से न सिर्फ राज्य में बल्कि विदेशों में भी युवाओं को रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसर मिल रहे हैं।
बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव तकनीकी शिक्षा रंजीत सिन्हा, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा समेत विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।