सुनीता विलियम्स के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कोई इमरजेंसी हो गई तो? क्या है NASA का प्लान

Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सकुशल वापसी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी है. दोनों एस्ट्रोनॉट मिड-जून से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station or ISS) पर ‘फंसे’ हुए है.

बोइंग के जिस Starliner स्पेसक्राफ्ट से सुनीता और बुच ISS तक गए थे, उसकी तकनीकी खामियां दूर अब तक दूर नहीं की जा सकी हैं. ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA आखिर कब तक दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस पृथ्वी पर लाने में सफल होगी?

इस बीच, अगर स्पेस स्टेशन पर कोई इमरजेंसी हो जाती है तो सुनीता विलियम्स और बुल विल्मोर का क्या होगा?

NASA के अनुसार, अगर स्पेस स्टेशन पर किसी तरह की इमजरेंसी होती है तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर समेत सभी एस्ट्रोनॉट्स को ‘तेजी से स्टेशन से रवाना होना’ पड़ेगा. दोनों के लिए स्टारलाइनर ही प्राइमरी ऑप्शन है.

बोइंग स्टारलाइनर के टेस्ट मिशन में, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लिफ्ट ऑफ (05 जून 2024) के आठ दिनों के भीतर वापस लौट आना था. स्पेसक्राफ्ट के थ्रस्टर्स में गड़बड़ी के साथ हीलियम लीक की दिक्कतें आने लगीं.

दोनों एस्ट्रोनॉट्स को अब ISS पर सवा दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं. दोनों की वापसी की तारीख पर सस्पेंस बरकरार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!