शुभमन गिल नाबाद 94, रिद्धिमान साहा 81, गुजरात टाइटंस 227/2

गिल और साहा ने ओपनिंग साझेदारी में 142 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर बनाने का आधार दिया। साहा शुरूआत में आश्चर्यजनक रूप से काफी तेज खेले। साहा ने 43 गेंदों पर 81 रन की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए।
साहा के आउट होने के बाद गिल ने मोर्चा संभालकर खेलते हुए 51 गेंदों में दो चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाये। साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 142 रन की बड़ी साझेदारी की।
गुजरात के बल्लेबाजों के जोरदार प्रदर्शन से उनकी टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया है। पहले ऋद्धिमान के अर्धशतक ने एक बड़े स्कोर की नींव रखी और बाद में गिल ने उस मोमेंटम को जारी रखा। लखनऊ गेंदबाजी भी आज रणनीति विहीन नजर आए और उनका लाइन लेंथ काफी खराब था।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 25 रन ठोके। हार्दिक का कैच उनके भाई क्रुणाल ने लपका। डेविड मिलर ने 12 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाये।
लखनऊ ने मैच में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कामयाबी दो गेंदबाजों मोहसिन खान और आवेश खान को ही मिली।
--आईएएनएस
आरआर