बारिश के कारण मैच रद्द, चेन्नई और लखनऊ को मिला एक-एक अंक
May 3, 2023, 19:35 IST

लखनऊ, 3 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को आईपीएल मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
मैच में बारिश के कारण शुरू होने में पहले ही विलम्ब हो गया था। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये थे कि बारिश आने से खेल रुक गया।
शाम 5.57 बजे बारिश रुक गयी और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। अंपायर मैदान पर आ रहे हैं। अभी मैच शुरू भी नहीं हो पाया था कि बारिश फिर शुरू हो गयी और मैदान को फिर कवर से ढक दिया गया।
शाम सात बजे धोनी ड्रेसिंग रूम से बाहर आए। दर्शकों की तरफ हाथ लहराया। खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। मैच को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है।
--आईएएनएस
आरआर