जितेश ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली गेंद से मारने की क्षमता रखते हैं : ब्राड हैडिन

जितेश ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली गेंद से मारने की क्षमता रखते हैं : ब्राड हैडिन
मोहाली, 4 मई (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स को मोहाली में मुम्बई इंडियंस के हाथों बड़े स्कोर वाले मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के नवोदित विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 27 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया है।

मुम्बई ने पंजाब के 214 के स्कोर को आसानी से सात गेंद शेष रहते पार कर लिया लेकिन पंजाब के सहायक कोच ब्राड हैडिन ने जितेश के काउंटर अटैकिंग खेल की सराहना की है।

हैडिन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वह अच्छी शुरूआत कर रहे हैं और उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो पहली गेंद से ही मारने की क्षमता रखते हैं।

उन्होंने कहा, उनकी पहली गेंद से ही प्रहार करने की क्षमता कुछ ऐसी है जिससे हम उनका ऊपरी क्रम में इस्तेमाल करना चाहते हैं और इस बात ने काम किया है। मुझे लगता है कि हम उनके बल्ले से ऐसी और पारियां देखेंगे।

जितेश ने लियाम लिविंग्स्टन, जिन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाये, के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की।

हैडिन ने कहा, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है उनका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है और यह वहां दिखाई देता है जहां हम उनका मैच में इस्तेमाल करते हैं। वह पिछले मैच में भी अच्छा खेले थे जहां उन्होंने मात्र 10 गेंदों का सामना किया था।

उन्होंने साथ ही कहा, जब वह एक बार मैच में उतर जाते हैं तो उनके अंदर कोई डर नहीं रह जाता। वह मैच को आगे ले जाना चाहते हैं और हम आज रात उन्हें यह मौका देना चाहते थे ताकि वह ज्यादा गेंदों का सामना कर सकें क्योंकि वह फॉर्म में हैं।

--आईएएनएस

आरआर

Share this story

TOP STORIESs