ऋषभ पंत बैशाखी छोड़कर खुद चले

ऋषभ पंत बैशाखी छोड़कर खुद चले
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना वीडियो साझा किया है जिसमें वह बैशाखी छोड़कर खुद चलते नजर आ रहे हैं। वह पिछले वर्ष 30 दिसंबर को एक गंभीर कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे।

बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी बैशाखी छोड़कर खुद पैदल चलते नजर आ रहे हैं।

पंत ने कैप्शन में लिखा , अब और बैशाखी नहीं।

आलराउंडर हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, स्पिन आलराउंडर क्रुणाल पांड्या , पूर्व तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंत ने पंत के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

--आईएएनएस

आरआर

Share this story

TOP STORIESs