उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा लोहियाहेड स्थित कैम्प कार्यालय में “शारदा कॉरिडोर विकास परियोजना” की समीक्षा की। इस परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिसका उद्देश्य टनकपुर के 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन और पर्यावरणीय दृष्टि से सशक्त बनाना है।
मुख्यमंत्री ने परियोजना के 38 प्रमुख कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जनता की अपेक्षाओं और स्थानीय आस्था के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। इन कार्यों में शारदा घाट का पुनर्विकास, रणकोची माता मंदिर का पुनरुद्धार, बनबसा में हेलीपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय सीमा बाजार का विकास, चूका-चल्थी माउंटेन बाइक ट्रेल, शारदा रिवरफ्रंट का मास्टर प्लान और एयरो स्पोर्ट्स सुविधाएं शामिल हैं।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, पारंपरिक संस्कृति और स्थापत्य शैली के अनुरूप डिजाइन तैयार करने, तथा कार्यदायी संस्था को स्थानीय कार्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों में तेजी आए। मुख्यमंत्री ने भविष्य में लोहाघाट में विवेकानंद सर्किट, माँ वाराही धाम को स्पिरिचुअल जोन, डेस्टिनेशन वेडिंग हब और “शौर्य स्थल” विकसित करने की योजना भी साझा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना टनकपुर की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को सहेजते हुए पर्यटन को बढ़ावा देगी, स्थानीय रोजगार बढ़ाएगी और जनजीवन को समृद्ध करेगी।
बैठक में दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, विशेष सचिव/ज्वाइंट एमडी यूआईडीबी अजय मिश्रा, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया, अन्य अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।