- वोट चोर, पेपर चोर के बाद अब सरकार “सेब चोर” भी निकली: करन माहरा 🍎
देहरादून | Uttarakhand Politics News
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “वोट चोर, पेपर चोर” के बाद अब ये सरकार “सेब चोर सरकार” बन चुकी है।
आज देहरादून के गांधी पार्क में किसानों और बागवानों के धरने — “बागवान न्याय यात्रा” — में पहुंचे करन माहरा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अब वही किसान अपनी मेहनत और पूंजी के बावजूद सब्सिडी के लिए दफ्तर-दफ्तर भटक रहे हैं।
माहरा ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों को सेब, कीवी और अन्य फलदार पौधों के बाग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, सब्सिडी और सहायता का भरोसा दिया, लेकिन आज वह सहायता सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित है।
“बाग तो लग गए, लेकिन सरकार की सब्सिडी फाइलों में फंसी पड़ी है। किसान धरने पर हैं, पर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही,” माहरा ने कहा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि सब्सिडी जारी करने में भ्रष्टाचार खुलकर हो रहा है। किसानों को यह कहा जा रहा है कि जब तक कुल सब्सिडी का 25% “ख़ास व्यक्ति” को एडवांस में नहीं दिया जाएगा, तब तक एक रुपये की मदद भी नहीं मिलेगी।
उन्होंने कहा, “यह सीधे-सीधे किसानों के साथ धोखा और लूट है। सरकार किसानों का हक़ छीन रही है।”
करन माहरा ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तुरंत किसानों की सब्सिडी जारी नहीं की और भ्रष्टाचार की इस व्यवस्था को बंद नहीं किया, तो कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर विधानसभा तक मार्च करेगी।
उन्होंने कहा, “यह सिर्फ़ सब्सिडी का मुद्दा नहीं, यह किसान के सम्मान, मेहनत और भविष्य का सवाल है।”