- केंद्रीय टीम ने रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, जल्द जाएगी रिपोर्ट केंद्र सरकार को
रुद्रप्रयाग, 9 सितम्बर 2025। उत्तराखंड में मानसून आपदा से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीम (IMCT) मंगलवार को रुद्रप्रयाग जिले के तहसील बसुकेदार क्षेत्र पहुंची। टीम ने हवाई सर्वे और स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जिला कार्यालय सभागार में टीम को आपदा से हुई जनहानि, मकानों, सड़कों, पुलों, बिजली व जलापूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं को पहुंचे नुकसान की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।
हवाई और स्थलीय सर्वे
टीम ने मंगलवार सुबह बड़ेथ तक सड़क मार्ग से जाकर स्थानीय ग्रामीणों और अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही, तालजामण, उछोला, स्यूर बांगर, छैनागाड़, बगड़तोक, जौला, डुंगर भटवाड़ी जैसे क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
सर्वे के दौरान टीम ने मकानों, कृषि भूमि, फसलों, पशुधन और स्थानीय आजीविका को हुए नुकसान का विस्तृत जायजा लिया।
प्रभावितों से सीधा संवाद
ग्राम बड़ेथ में टीम ने आपदा प्रभावित स्थानीय निवासियों से संवाद किया। ग्रामीणों ने टीम के सामने हेलीपैड निर्माण, पुनर्वास, भूगर्भीय सर्वेक्षण, रोजगार, मुआवजा, स्वास्थ्य सुविधाएं और पुनर्स्थापन जैसी प्रमुख मांगें रखीं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुलिस, NDRF, SDRF और अन्य एजेंसियों द्वारा राहत और बचाव कार्यों में की गई त्वरित कार्रवाई की भी सराहना की।
टीम लीडर ने क्या कहा?
निरीक्षण का नेतृत्व कर रहे संयुक्त सचिव भारत सरकार डॉ. आर. प्रसन्ना ने कहा—
“हमारा मुख्य उद्देश्य आपदा से हुई वास्तविक क्षति का आकलन करना है। स्थलीय निरीक्षण और हवाई सर्वे के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट पर राहत पैकेज और पुनर्वास योजनाएं तय होंगी।”
जिलाधिकारी ने दिए आश्वासन
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि प्रभावितों की प्रमुख मांगों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि—
- पूर्ण क्षतिग्रस्त आवासों का मुआवजा बढ़ाकर ₹2 लाख से ₹5 लाख कर दिया गया है।
- बड़ेथ मिनी स्टेडियम को हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए विकसित किया जाएगा।
- छैनागाड़ में लापता लोगों की तलाश के लिए खोज-बचाव कार्य तेज किए गए हैं।
- प्रभावित क्षेत्रों में भूगर्भीय सर्वेक्षण और पुनः क्षति आकलन कराया जाएगा।
- पुनर्वास कार्यों के लिए ₹1850 करोड़ का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।
टीम में शामिल अधिकारी
संयुक्त सचिव डॉ. आर. प्रसन्ना के नेतृत्व में टीम में निदेशक वित्त शैलेश कुमार, मुख्य अभियंता पंकज सिंह, उपनिदेशक विकास सचान और प्रमुख सलाहकार मोहित पूनिया शामिल रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रलाद कोंडे, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एडीएम श्याम सिंह राणा समेत जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।