Rishikesh : फिर शुरू होगी गंगा में रिवर राफ्टिंग, तीन स्थानों पर मिली अनुमति

ऋषिकेश: ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है पर्यटक 23 सितंबर से गंगा में राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। साहसिक खेल विभाग ने संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पर राफ्टिंग का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है।

मानसून के चलते 1 जुलाई से राफ्टिंग बंद थी, लेकिन अब संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के बाद साहसिक खेल विभाग ने इसे शुरू करने का फैसला लिया है। फिलहाल, राफ्टिंग के लिए तीन स्थानों- मरीन ड्राइव से शिवपुरी, ब्रह्मपुरी से निम बीच, और खारास्रोत के बीच -की अनुमति दी गई है।

समिति की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार से तीन स्थानों पर राफ्टिंग की अनुमति दे दी गई है। वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि संयुक्त निरीक्षण टीम ने मरीन ड्राइव से शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से निम बीच तथा खारास्रोत के बीच राफ्टिंग शुरू किए जाने की संस्तुति की है। जिसके बाद सोमवार से इन जगहों पर राफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी।

एक सप्ताह के बाद अन्य स्थानों पर राफ्टिंग शुरू होने की उम्मीद वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि अन्य स्थानों पर राफ्टिंग शुरू करने के लिए एक बार फिर से जल स्तर का आंकलन कर एक सप्ताह के बाद निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल मरीन ड्राइव से शिवपुरी, ब्रह्मपुरी से निम बीच औऱ खारास्रोत के बीच ही रिवर राफ्टिंग शुरू की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!