राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सदन में राज्य में पाइप्ड नैचुरल गैस-घरेलू कनेक्शन को लेकर उठाया सवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सदन में राज्य में पाइप्ड नैचुरल गैस-घरेलू कनेक्शन को लेकर सवाल उठाय है।

राज्यसभा सत्र में पूछे गए इस अतारांकित प्रश्न संख्या 1262 में उन्होंने पूछा कि देश में कुल कितने राज्यों को पाइप्ड नैचुरल गैस-घरेलू (पीएनजी-डी) की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। साथ ही उत्तराखंड राज्य में किन स्थानों को उक्त सुविधाओं से जोड़ा गया है।

 

जिसका उत्तर देते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी ने बताया कि पाइप्ड प्राकृतिक गैस यानि पीएनजी कनेक्शन प्रदान करना नगर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के विकास का एक भाग है। जिसे प्राधिकृत कंपनियों द्वारा उनके न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) के अनुसार किया जा रहा है। जहां तक सवाल है उत्तराखंड का तो पीएनजीआरबी ने राज्य में सीजीडी अवसंरचना के विकास हेतु सभी जिलों को कवर करते हुए 6 जीएज (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फैले 1 जीए सहित) को प्राधिकृत कर कार्य जारी है। उत्तराखंड राज्य में घरेलू पीएनजी कनेक्शनों के जीए-वार ब्यौरे की बात करें तो सबसे अधिक हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर में लक्ष्य अनुसार क्रमश 17,841 एवं 25,269 हैं। इसके बाद देहरादून में अब तक 32,778 और नैनीताल जनपद में 16,373 कनेक्शन जुड़ चुके हैं। वहीं शेष पर्वतीय जिलों पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में पीएनजी कनेक्शन की प्रक्रिया अभी शुरुआती दौर में है।

 

इसी तरह एक अन्य आतरंकित प्रश्न 1379 में उन्होंने वित्त मंत्रालय से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत जानकारी मांगी। जिसके ज़बाब में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री  पंकज चौधरी ने सभी राज्यों का ब्यौरा रखते हुए बताया कि उत्तराखंड में अब तक 16,34,438 लोग इस योजना में पंजीकृत किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *