पैरालंपिक में प्रीति पाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को दिलाया तीसरा पदक

भारतीय महिला पैरा धावक प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत को तीसरा मेडल दिलाया है. उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर टी-35 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत को प्रीति पाल ने शुक्रवार को महिलाओं की 100 मीटर (टी35 – एम्बुलेन्ट एथलीट) स्पर्धा में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा कर लिया.

23 वर्षीय प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पैरा-एथलेटिक्स एथलीटों में भारत का पहला पदक दिलाया है. इस स्पर्धा में चीनी की झोउ ज़िया (13.58 सेकंड) और गुओ कियानकियान (13.74 सेकंड) ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. प्रीति पाल ने टूर्नामेंट के तीसरे दिन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को दिन का तीसरे मेडल दिलाया है. इससे पहले शूटिंग में अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने क्रमश: गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इन दोनों ने पैरालंपिक में भारत के लिए मेडल्स का खाता खोला है.

T35 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है, जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस के साथ-साथ सेरेब्रल पाल्सी जैसी समन्वय संबंधी कमियां हैं. इस मेगा इवेंट में आने से पहले प्रीति पाल का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली था. पाल ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2024) में दो कांस्य पदक, इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप (2024) और नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2024) में दो गोल्ड पदक जीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *