- “अगर वक्फ़ बोर्ड सही से चलता, तो मुस्लिम युवा पंक्चर नहीं जोड़ रहे होते”
हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा के हिसार से कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने वक्फ़ कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) और आरक्षण नीति को लेकर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समाज को मुख्यधारा से पीछे कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा, “अगर वक्फ़ बोर्ड अपने असली मकसद के अनुसार काम करता, तो आज मेरे मुस्लिम युवाओं को साइकिलों के पंक्चर नहीं जोड़ने पड़ते।”
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने 2013 में वक्फ़ कानून में बदलाव कर उसे संविधान से ऊपर कर दिया और इससे सिर्फ जमीन माफियाओं को फायदा हुआ, गरीब और पिछड़े मुस्लिमों को नहीं।
⸻
“वोट बैंक की राजनीति के लिए संविधान के साथ खिलवाड़”
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर संविधान का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस ने संविधान को सत्ता में बने रहने का औजार बना लिया। इमरजेंसी के दौरान इसकी आत्मा को कुचल दिया गया।”
UCC का जिक्र करते हुए उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा इसे लागू करने को संविधान के प्रति “सच्ची प्रतिबद्धता” बताया और कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर इसे नजरअंदाज किया।
⸻
धार्मिक आधार पर आरक्षण का विरोध
कर्नाटक में मुस्लिमों को सरकारी टेंडर में 8% आरक्षण देने के प्रस्ताव का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बाबा साहब अंबेडकर के विचारों की अनदेखी का आरोप लगाया।
“बाबा साहब ने स्पष्ट कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए इस मर्यादा को तोड़ दिया,” उन्होंने कहा।
⸻
“कांग्रेस मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करती है, नेतृत्व नहीं सौंपती”
पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि कांग्रेस मुस्लिमों की बात तो करती है, लेकिन क्या कभी किसी मुस्लिम को पार्टी अध्यक्ष बनाया? क्या उन्हें 50% टिकट देती है?
“वे सिर्फ संसाधनों का बंटवारा चाहते हैं, लेकिन नेतृत्व में भागीदारी नहीं देना चाहते,” मोदी ने कहा।
⸻
हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली उड़ान, 410 करोड़ की परियोजना की नींव रखी
अंबेडकर जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
410 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में आधुनिक टर्मिनल, कार्गो सुविधा और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर शामिल होंगे। अब हिसार से अयोध्या, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए नियमित उड़ानें शुरू होंगी।
⸻
“अंबेडकर और चरण सिंह को भारत रत्न नहीं देना कांग्रेस की मानसिकता दिखाता है”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह जैसे नेताओं को भारत रत्न न देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार आने के बाद ही बाबा साहब को यह सम्मान मिला।”
उन्होंने इस दिन को दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए “दीवाली” बताते हुए उन्हें सशक्त करने की प्रतिबद्धता जताई।