अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर स्थित ग्रीनविले में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों पक्षों से कई अन्य नेता मौजूद रहे। इनमें अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से एंटनी ब्लिंकन (राज्य सचिव) जैक सुलिवन ( राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक), भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत (एरिक गार्सेटी) मौजूद रहे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर भी साथ
पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस; जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद हैं. अमेरिकी दल में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक टीएच जैक सुलिवन और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी शामिल हैं. राष्ट्रपति बाइडन अपने गृहनगर विलमिंगटन में सालाना क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं. पीएम मोदी क्वाड समिट में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र में एक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं.
भारत से आया मेरा दोस्त, बाइडेन ने खास अंदाज में किया पीएम मोदी का स्वागत
US President Joe Biden hosts a personal meeting with Prime Minister Narendra Modi at his personal residence in Greenville, Delaware: White House https://t.co/AOW7wYqnqK
— ANI (@ANI) September 21, 2024
डेलावेयर के अपने आवास पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही उनसे हाथ मिलाया, फिर गले लगे और खास अंदाज में उनके हाथ में हाथ डाला और फिर अपने घर के अंदर ले गए। दोनों नेताओं के बीच अब द्विपक्षीय वार्ता जारी है। देखें राष्ट्रपति बाइडेन का पीएम मोदी से मिलने का अंदाज