#babaneemkarori #neebkarolibaba #kainchidham बाबा नीम करौली एक चमत्कारिक बाबा जिनका नाम हैं बाबा नीम करोली वृंदावन की भूमि पर बाबा नीम करोली बहुत प्रसिद्ध है कई बड़ी हस्तियां इनके नाम की माला जपती हैं हाल ही में पूरे देश में बना चर्चा का विषय जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के साथ वृंदावन के आश्रम में ध्यान लगाते नजर आए लोगों के बीच बाबा को जानने की बढ़ा उत्सुकता वहीं बाबा के भक्तों मे #JuliaRoberts, #MarkZuckerberg, #SteveJobs भी शामिल हैं लोगों ने इस यात्रा को जीवन बदलने का श्रेय दिया बाबा की दिव्य शक्तियों का लोहा सात समंदर पार पहुंचा 1974 में स्टीव जॉब्स अपने दोस्त डैन कोट्टके के साथ बाबा से मिलने पहुंच गए लेकिन बाबा उस समय सिधार चुके थे स्टीव जॉब्स से प्राभिवत होकर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी 2015 में बाबा के कैंची धाम पहुंचे इसके अलावा, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स भी प्रभावित हुई उन्होनें हिंदू घर्म अपनाने के लिए बाबा को श्रेय दिया अमेरिका की नामी हस्ती रामदास उर्फ रिचर्ड एलपर्ट ने कैलिफ़ोर्निया के सेवा फाउंडेशन की स्थापना की जो बाबा के विचारों से प्रभावित बताया जाता हैं बाबा के चमत्कारों पर ‘मिरेकल ऑफ़ लव’ नामक किताब लिखी 2022 में क्रिकेटर विराट कोहली भी बाबा के आश्रम मे दिखें जब वह काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे भक्त उन्हें हनुमानजी का अवतार मानते हैं उन्हें महाराज जी कहा जाता था बाबा लक्ष्मण दास, हांडी वाले बाबा और तिकोनिया वाले बाबा के नामों से जाने जाते थे इनका असली नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था जो UPके अकबरपुर गांव में अमीर ब्राहण परिवार मे जन्मे 11 वर्ष की उम्र में विवाह के बंधन में बंधे जिसके बाद घर त्याग कर भारत भ्रमण का निर्णय लिया घर वालों के बुलाने पर बाबा लौटेे 2 बेटे और एक बेटी के पिता बने 1958 बाबा ने फिर घर को त्याग दिया इस बार भक्ति योगी सीखने के लिए घर छोड़ा नीम करोली बाबा ने 108 हनुमान मंदिर बनवाए बाबा के आश्रम सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका में भी हैं उन्होंने अपने शरीर का त्याग 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में किया था #viratkohli