सेना का ट्रक पलटने से एक सैन्य कर्मी की मौत,एक घायल

One soldier killed, one injured after army truck overturned

टिहरी: सोमवार को ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बेमर के पास एक आर्मी ट्रक हादसे का शिकार हो गया I हादसे में एक सैन्य कर्मी की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य घायल हो गया। उक्‍त हादसा एनएच 94 चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बेमर के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल सैन्य कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सोमवार दोपहर लगभग एक बजे बेमर के पास एक आर्मी का ट्रक सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति घायल हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।

Share this story

TOP STORIESs