गुरुग्राम पुलिस मोनू मानेसर को 25 सितंबर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर करेगी पूछताछ

गुरुग्राम पुलिस मोनू मानेसर को 25 सितंबर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर करेगी पूछताछ

गुरुग्राम, 17 सितंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस बजरंग दल के सदस्य और कथित गोरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को 25 सितंबर को प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।

मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने 12 सितंबर को गुरुग्राम के मानेसर इलाके से गिरफ्तार किया था। उसी दिन राजस्थान पुलिस ने उसे भरतपुर जिले में नासिर और जुनैद नाम के दो संदिग्ध पशु तस्करों की हत्या के मामले में अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया।

मोनू फिलहाल न्यायिक हिरासत में भरतपुर जेल में है।

गुरुग्राम पुलिस मोनू को एक अलग मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेगी, जो पटौदी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 120 बी, 307 और 201 के तहत दर्ज किया गया था।

गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मोनू को जल्द ही पूछताछ के लिए गुरुग्राम लाया जाएगा, इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

--आईएएनएस

एसजीके

Share this story

TOP STORIESs