दिल्ली में डीटीसी बस पलटी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Nov 19, 2023, 11:22 IST

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस पलट गई। एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह घटना सेक्टर- 15 इलाके में हुई और घटना के संबंध में एक कॉल मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।"
अधिकारी ने कहा, ''इलेक्ट्रिक बस पलटने से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।'' उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें घटनास्थल पर हैं और जांच चल रही है।
--आईएएनएस
सीबीटी