दिल्ली : अमित शाह के आवास पर आत्महत्या करने जा रहे परिवार के 6 सदस्यों को पकड़ा गया

दिल्ली : अमित शाह के आवास पर आत्महत्या करने जा रहे परिवार के 6 सदस्यों को पकड़ा गया

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या करने जा रहे एक परिवार के छह सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, वे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठेले लगाते थे और ठेले हटा दिए जाने से वे सभी परेशान थे।

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तायल ने कहा, ''सूचना मिली थी कि छह लोगों का एक परिवार बिना उचित अनुमति के कृष्ण मेनन मार्ग पर आ रहा है। इन लोगों की योजना केंद्रीय गृहमंत्री के आवास पर जाकर आत्महत्या करने की थी।''

उन्होंने कहा, "पुलिस टीम इलाके में पहुंची और जब परिवार के सदस्य स्थान की तलाश कर रहे थे, तभी किसी भी घटना को रोकने के लिए उन्हें समय पर पकड़ लिया गया। कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

--आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

Share this story

TOP STORIESs