चिदम्बरम ने भाजपा के मालवीय पर किया हमला

चिदम्बरम ने भाजपा के मालवीय पर किया हमला

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने मंगलवार को महिला आरक्षण विधेयक पर भाजपा नेता अमित मालवीय की पिछली टिप्पणियों को साझा करते हुए उन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और उनसे पूछा कि क्या वह अब अपना गुस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्देशित करेंगे।

चिदंबरम ने एक्स पर लिखा, “क्या भाजपा के प्रवक्ता अब अपना गुस्सा प्रधानमंत्री पर निर्देशित करेंगे? महिला आरक्षण विधेयक की रचयिता कांग्रेस थी। डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने राज्यसभा में विधेयक पेश किया और 9 मार्च, 2010 को इसे पारित कराया। कांग्रेस को गर्व है कि विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में पेश किया जाएगा। जब विधेयक पारित हो जाएगा और कानून बन जाएगा तो सोनिया गांधी सबसे खुश होंगी।''

उन्होंने भाजपा आईटी सेल प्रमुख के कुछ ट्वीट्स के कुछ स्क्रीनग्रैब भी संलग्न किए।

दिन में महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश किये जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस विधेयक को मंजूरी दे दी गई।

--आईएएनएस

सीबीटी

Share this story

TOP STORIESs