जम्मू-कश्मीर के रामबन में बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों की मौत 

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों की मौत 

जम्मू, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बिजली गिरने से कम से कम 40 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम रामबन जिले के बनिहाल के हिंजल घास के मैदान में बिजली गिरी।

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और भेड़ पालन विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारियों ने कहा, "अभी तक बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों के मरने की पुष्टि हुई है।"

हालांकि, मवेशियों के मालिक ने कहा है कि इस घटना में उसने लगभग 80 भेड़ और बकरियों को खो दिया है।

--आईएएनएस

पीके/एकेजे

Share this story

TOP STORIESs