सीआईएसएफ द्वारा निजी संस्थानों को सुरक्षा मुहैया कराने से 3 वर्षों में 325 करोड़ से ज्यादा की आय हुई

सीआईएसएफ द्वारा निजी संस्थानों को सुरक्षा मुहैया कराने से 3 वर्षों में 325 करोड़ से ज्यादा की आय हुई
नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा निजी संस्थानों को सुरक्षा मुहैया कराने से 3 वर्षों में 325 करोड़ से ज्यादा की आमदनी हुई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी है।

नित्यानंद राय ने बताया कि सीआईएसएफ अधिनियम के अनुसार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को खतरे के आकलन के आधार पर प्रबंधन के अनुरोध और लागत पर निजी औद्योगिक उपक्रमों की सुरक्षा ड्यूटी के लिए तैनात किया जाता है। इसी के तहत सीआईएसएफ द्वारा निजी संस्थानों को सुरक्षा मुहैया कराने से बीते 3 वर्षों में सरकार को 325.67 करोड़ की आय प्राप्त हुई है।

गृह राज्यमंत्री ने बताया कि 2019-20 के दौरान निजी क्षेत्र के उपक्रमों के लिए सुरक्षा सेवाओं पर सीआईएसएफ की तैनाती के कारण अर्जित और भारत के समेकित कोष में जमा किया गया राजस्व 98,90,60,330 रुपये है। वहीं 2020-21 के दौरान 1,11,54,96,912 रुपये और 2021-22 के दौरान 1,15,21,69,545 रुपये है।

नित्यानंद राय ने कहा कि सीआईएसएफ औद्योगिक प्रतिष्ठानों को तकनीकी परामर्श सेवा भी प्रदान करता है। पिछले 3 वर्षों के दौरान निजी क्षेत्र से परामर्शी शुल्क के रूप में अर्जित राजस्व और भारत की संचित निधि में जमा किया गया राजस्व साल 2019-20 में 37,50,000 था। वहीं 2020-21 और 2021-22 में ये शून्य रहा है।

--आईएएनएस

एसपीटी/एएनएम

Share this story

TOP STORIESs