राहुल गांधी के डीएनए में है ऐतिहासिक पल में नकारात्मक राजनीति करना : भाजपा

राहुल गांधी के डीएनए में है ऐतिहासिक पल में नकारात्मक राजनीति करना : भाजपा
नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। संसद के नवनिर्मित भवन के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा उठाए सवालों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल की याद दिलाते हुए पूछा है कि 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पार्लियामेंट लाइब्रेरी की नींव क्यों रखी थी? इसके साथ ही भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि देश के लिए ऐतिहासिक पल में नकारात्मक राजनीति करना राहुल गांधी और कांग्रेस के डीएनए में है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब भी देश के लिए कोई ऐतिहासिक पल आता है, उस पर नकारात्मक राजनीति करना, छाती पीटना और उसमें कोई न कोई दोष निकालना, राहुल गांधी और कांग्रेस का यही चरित्र है और डीएनए है। उन्होंने कहा कि नकारात्मक राजनीति करना राहुल गांधी और कांग्रेस के डीएनए में है।

भाटिया ने यूपीए सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी इसकी आवश्यकता जताई थी, उस समय केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा था कि भारत के लोकतंत्र को नए संसद भवन की आवश्यकता है। सपना देखा इन्होंने और पूरा किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने।

वहीं भाजपा नेता हरीश खुराना ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा कि पार्लियामेंट बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को बुलाने की बात करने वाली कांग्रेस यह बताए कि 1987 में पार्लियामेंट लाइब्रेरी की नींव रखे जाने के समय के इस वीडियो में राष्ट्रपति कहां हैं? सिर्फ तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही नजर आ रहे हैं।

--आईएएनएस

एसटीपी/एसजीके

Share this story

TOP STORIESs