राहुल के घर पुलिस के पहुंचने पर बोलीं कांग्रेस, ऐसी हरकतों से हौसला और मजबूत होता है

राहुल के घर पुलिस के पहुंचने पर बोलीं कांग्रेस, ऐसी हरकतों से हौसला और मजबूत होता है
नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयानों पर पूछताछ करने दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंची। इस पर पार्टी ने कहा कि ऐसी हरकतों से हमारा हौसला और मजबूत होता है।

कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली पुलिस की सस्ती नाटकीयता साबित करती है कि अदानी पर सवालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने परेशान हैं।

कांग्रेस ने ट्वीट किया, भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी जी ने महिलाओं को अपनी समस्याएं व दर्द साझा करने का एक सुरक्षित मंच दिया। दिल्ली पुलिस का यह शर्मनाक कदम साबित करता है कि अदानी मामले पर हमारे सवालों से पीएम मोदी घबराए हुए हैं। ऐसी हरकतों से हमारा हौसला और मजबूत हुआ है, हम जवाब लेकर रहेंगे।

इस बीच राहुल गांधी के आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पुलिस पर सवाल खड़े किए और पूछा कि पुलिस किस नियम के तहत राहुल गांधी के आवास पर 45 दिन पहले हुई भारत जोड़ो यात्रा का ब्योरा लेने आई।

खेड़ा ने कहा, हम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उल्लेखित घटनाओं से संबंधित सवालों के जवाब नियमानुसार देंगे। वे महिलाओं के लिए बात करना चाहते हैं। हाथरस, कठुआ में उन्होंने क्या कार्रवाई की? पुलिस के पीछे सरकार है और हम सरकार से नहीं डरते।

खेड़ा ने कहा कि ये सरकार डरी हुई है। राहुल गांधी की टिप्पणी को हर बार हटा दिया जाता है। यह अस्वीकार्य है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Share this story

TOP STORIESs