मूसेवाला के हत्यारों ने रूसी असॉल्ट राइफल एएन-94 का इस्तेमाल किया?

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। गायक और पंजाब कांग्रेस के नेता सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या के ताजा घटनाक्रम में जांच एजेंसियों को पता चला है कि हत्या में एएन-94 रूसी असॉल्ट राइफल, 1994 के एक एवोमैट निकोनोवा मॉडल का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले कहा गया था कि हत्या में एके-47 का इस्तेमाल किया गया था।
इससे यह सवाल भी खड़ा होता है कि इन अत्याधुनिक हथियारों की आपूर्ति पंजाब में कैसे की गई या की जा रही है। पड़ोसी राज्य, जिन्होंने इस मामले में पंजाब पुलिस की मदद करने के लिए टीमों का गठन किया है, वे हथियार तस्करों पर भी नजर रख रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अत्याधुनिक हथियार कैसे लाए गए।
जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या ये हथियार सीमापार तस्करी के जरिए हासिल किए गए थे।
सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में 29 वर्षीय मूसेवाला की रविवार को दिनदहाड़े मानसा जिले में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
10-12 हमलावरों ने गायक और उनेके दो दोस्तों पर पॉइंट ब्लैंक रेंज में 20 से अधिक राउंड फायर किए, जिस समय वह महिंद्रा थार एसयूवी चला रहे थे। मूसेवाला को सात-आठ गोलियां लगी थीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहले कहा गया था कि अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया। उसके बुलेट के खोल अपराध स्थल से बरामद किए गए थे।
कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।
इस हत्या ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है और पंजाब सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
पंजाब पुलिस मामले की जांच में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
–आईएएनएस
एसजीके