महिला आरक्षण बिल पर चर्चा से पहले खड़गे ने विपक्षी नेताओं के साथ की बैठक

महिला आरक्षण बिल पर चर्चा से पहले खड़गे ने विपक्षी नेताओं के साथ की बैठक

नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सहयोगी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

बताया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं की इस बैठक में महिला आरक्षण बिल पर होने वाली चर्चा की रणनीति पर विचार किया गया। खड़गे के चैम्बर में हुई इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, द्रमुक और राष्‍ट्रीय जनता दल सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए।

--आईएएनएस

एसटीपी/एकेजे

Share this story

TOP STORIESs