मप्र से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामांकन भरा

मप्र से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामांकन भरा

भोपाल 31 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए भाजपा की ओर से तय किए गए दो महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अलावा पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

भाजपा ने सोमवार की देर रात को सुमित्रा वाल्मीकि के नाम का ऐलान किया था। इससे पहले कविता पाटीदार के नाम की घोषणा हो चुकी थी। दोनों उम्मीदवारों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के पश्चात पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधानसभा परिसर में नामांकन के समय मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद के अलावा राज्य सरकार के तमाम मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

भाजपा ने राज्यसभा के लिए दो महिला उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। कविता पाटीदार जहां पिछड़ा वर्ग से आती है तो सुमित्रा वाल्मीकि अनुसूचित जाति वर्ग से हैं।

ज्ञात हो कि राज्य में राज्यसभा के लिए तीन सदस्यों का निर्वाचन होना है, विधानसभा में विधायक संख्या बल के आधार पर कांग्रेस से एक और भाजपा से दो सदस्यों का निर्वाचित होना तय है। कांग्रेस की ओर से विवेक तन्खा नामांकन पत्र भर चुके हैं, तो वहीं भाजपा ने दो महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share this story

TOP STORIESs