मप्र विधानसभा में ओपीएस पर हंगामा

मप्र विधानसभा में ओपीएस पर हंगामा
भोपाल, 15 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर सरकार की ओर से आए जवाब पर विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया और सदन से बर्हिगमन भी किया।

विधानसभा में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन वर्मा ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना के संबंध में सवाल किया और सरकार से जानना चाहा क्या सरकार के पास ओपीएस के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। इस पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साफ तौर पर कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार के पास कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के इस सवाल पर कांग्रेस का रुख आक्रामक हो गया और सदन से कांग्रेस ने बहिर्गमन कर लिया और नारेबाजी भी की।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य सरकार कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है, कर्मचारियों की साधारण मांग है। पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन योजना को आवश्यक तौर पर लागू करेंगे।

शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कांग्रेस की आदत हो गई है, बगैर किसी तथ्य की बात करना और विधानसभा का बहिष्कार करना।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share this story

TOP STORIESs