बिहार : भाजपा विधायक लखेन्द्र का निलंबन वापस, विपक्ष सदन में पहुंचा

बिहार विधानसभा में अवध बिहारी चौधरी ने विधायक लखेंद्र के निलंबन वापस लेने की घोषणा की।
इससे पहले भाजपा के विधायक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की। अध्यक्ष पर मनमानी कर कार्य नियमावली के खिलाफ सदन चलाने की शिकायत की।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान माइक तोड़ने के आरोप में भाजपा विधायक लखेन्द्र पासवान को दो दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था।
मंगलवार को समाज कल्याण विभाग से जुड़े एक सवाल के दौरान भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने माइक तोड़ दिया था।
इस दौरान सत्ता पक्ष व विपक्षी विधायकों के बीच भारी नोक झोंक हुई थी। भाजपा के सदस्यों का कहना है कि लखेंद्र की निलंबन कार्रवाई सही नहीं है, इसे वापस लिया जाये।
इसके खिलाफ भाजपा के सदस्यों ने सदन का वहिष्कार कर दिया तथा प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गए।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम