बिहार : ताश खेलने का विरोध करना पड़ा भारी, चाकू से गोदकर कर दी हत्या

गोपालगंज, 4 जून (आईएएनएस) । बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में एक युवक को अपने ही घर के बाहर लोगों को ताश खेलने से मना करना भारी पड़ गया। जुआरियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना में मृतक के परिजन भी घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, सुपौली गांव में गांव के ही चार से पांच लोग लाल किशोर शर्मा के घर के दरवाजे पर ताश खेल रहे थे। घर की महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।
महिलाओं की ये बात जुआरियों को नागवार गुजरी और कमलावती देवी को चाकू मार दिया। मां को चाकू लगते देख बचाने के लिए बेटा लाल किशोर शर्मा दौड़ा, जिसे चारों जुआरियों ने पकड़कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही लाल किशोर ने दम तोड़ दिया। बचाने पहुंचे परिवार के अन्य चार सदस्य भी घायल बताए जा रहे हैं।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम