बिहार के मधेपुरा जिलाधिकारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

बिहार के मधेपुरा जिलाधिकारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

मधुबनी, 21 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास क्षेत्र में मंगलवार को मधेपुरा के जिलाधिकारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोग तीन लोगों की बात बता रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, मधेपुरा के डीएम की गाड़ी मंगलवार को दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी कि एनएच 57 पर फूलपरास इलाके के पूरवारी टोला पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फुलपरास के थाना प्रभारी ललन प्रसाद ने दो लोगों के मौत और दो लोगों के घायल होने की बात बताई है, जबकि स्थानीय लोग तीन लोगों की मौत और एक के घायल होने का दावा कर रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के दौरान गाड़ी पर डीएम सवार नहीं थे। इस बीच, घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में डीएम मधेपुरा का नेम प्लेट लगा हुआ है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

Share this story

TOP STORIESs