बारिश के साथ गिरे ओले

बारिश के साथ गिरे ओले
नोएडा, 18 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। तेज हवा के साथ-साथ बारिश और कई जगहों पर ओले भी पड़ रहे हैं। अचानक हुए इस बदलाव से तापमान में भी काफी गिरावट आई है और तेजी से बढ़ रही गर्मी से लोगों को निजात मिलती दिखाई दे रही है।

नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो चुकी है और उसके साथ कई जगहों पर ओले भी पढ़ते हुए देखे गए हैं। नोएडा के सेक्टर 63, 58, 62, 61 में तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मौसम में बढ़ी ठंड ने लोगों को काफी राहत दी है, लेकिन खड़ी फसलों के लिए यह बारिश नुकसानदेह साबित हो सकती है।

इस समय उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है और बेमौसम हो रही बरसात और ओला गिरने से फसल खराब भी हो सकती है।

--आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी

Share this story

TOP STORIESs