प्रधानमंत्री मोदी ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दी बधाई
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने वाले डीके शिवकुमार को बधाई देते हुए उनके उपयोगी एवं फलदायी कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

दोनों नेताओं के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजी और कन्नड़, दोनों भाषाओं में अलग-अलग ट्वीट कर कहा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर डीके शिवकुमार को बधाई। फलदायी कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

आपको बता दें कि, शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया है। विपक्षी एकता के मेगा शो के बीच शनिवार को सिद्धारमैया ने राज्य के नए मुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

Share this story

TOP STORIESs