प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
Sep 16, 2023, 17:25 IST

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिंगापुर के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए काम को दुनियाभर के नेताओं को प्रेरित करने वाला काम बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “महान ली कुआन यू को उनकी 100वीं जयंती के विशेष अवसर पर मेरी श्रद्धांजलि।
उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने सिंगापुर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी दूरदर्शिता और उत्कृष्टता की निरंतर खोज उनकी महानता का प्रमाण है। उनका काम दुनिया भर के नेताओं को प्रेरित करता है।"
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम