प्रधानमंत्री मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली,16 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अंग्रेजी और पंजाबी, दोनों भाषाओं में अलग-अलग एक्स पर पोस्ट कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,“श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी शाश्वत ज्ञान और असीम करुणा के प्रतीक के रूप में खड़े हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज बानी, दिव्यता से भरपूर, समय और सीमाओं से परे, लाखों लोगों को प्रेम, एकता और शांति के मार्ग पर ले जाती है।

यह हमें मानवता अपनाने, निस्वार्थ भाव से सेवा करने और जीवन के हर पहलू में सद्भाव तलाशने के लिए प्रेरित करते हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर मेरी शुभकामनाएं।"

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

Share this story

TOP STORIESs