पौड़ी में बिना स्वीकृति के अवकाश पर रहने वाले प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई

पौड़ी में बिना स्वीकृति के अवकाश पर रहने वाले प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई

पौड़ी, 19 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पौड़ी स्थित प्राइमरी स्कूल बरसूड़ी के प्रधानाध्यापक पर बिना स्वीकृति के अवकाश पर रहने के कारण कार्रवाई हुई है।

जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ने प्रधानाध्यापक के निलंबन के आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई उप शिक्षाधिकारी द्वारीखाल की रिपोर्ट के बाद लिया गया।

प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए उप शिक्षाधिकारी द्वारीखाल के दफ्तर से अटैच भी किया गया है।

जिला शिक्षाधिकारी बेसिक सावेद आलम ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरसूड़ी में तैनात प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की आगे की जांच भी जारी है।

--आईएएनएस

स्मिता

Share this story

TOP STORIESs