पन्ना के साटा गांव में द्विवेदी परिवार में जोड़ों के लिए बनी एक चिता

पन्ना के साटा गांव में द्विवेदी परिवार में जोड़ों के लिए बनी एक चिता

पन्ना, 7 जून (आईएएनएस)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के साटा बुद्ध सिंह गांव के द्विवेदी परिवार के जोड़ों के लिए एक साथ चिताएं बनाई गईं और उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

चार धाम की यात्रा में साटा बुद्ध सिंह गांव के कुल आठ लोग गए थे, जिनके लिए यह यात्रा अंतिम यात्रा साबित हुई। यहां के द्विवेदी परिवार के दिनेश प्रसाद द्विवेदी, पत्नी प्रभा द्विवेदी, उनकी मां रामकुंवर, चचेरे भाई हरि नारायण द्विवेदी, उनकी पत्नी हरि बाई व चचेरे भाई रूपनारायण द्विवेदी यात्रा पर गए। इसी गांव के चिकित्सक राजाराम सिंह व उनकी पत्नी गीता व रिश्तेदार जनक सिंह जो छतरपुर जिले के निवासी थे वे भी यात्रा पर गए।

द्विवेदी परिवार के वेदनारायण ने बताया कि, इस हादसे की सूचना के बाद से ही गांव में हर तरफ मातम पसरा हुआ है। अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार के छह सदस्यों की अलग-अलग अर्थियां बनाई गई, मगर चिताएं चार ही बनी। अंतिम संस्कार जोड़ों का एक साथ किया गया। एक चिता में दिनेश प्रसाद द्विवेदी और उनकी पत्नी प्रभा द्विवेदी तथा एक अन्य चिता में चचेरे भाई हरि नारायण द्विवेदी व उनकी पत्नी हरि बाई का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

लगभग डेढ़ हजार की आबादी वाले साटा गांव के लोगों ने एक चिकित्सक को भी खो दिया। राजाराम सिंह इस गांव के इकलौते चिकित्सक थे और वे लोगों को इलाज किया करते थे। उनका अपनी पत्नी के साथ इस हादसे में निधन हुआ है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share this story

TOP STORIESs