नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार, बहला-फुसलाकर ले गया था साथ

नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार, बहला-फुसलाकर ले गया था साथ

नोएडा, 19 सितंबर (आईएएनएस)। पुलिस ने नाबालिग छात्रा से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। छात्रा को आरोपी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उसके बाद रेप किया था। पुलिस ने नोएडा-दिल्ली के अशोक नगर बॉर्डर से आरोपी को गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक नाबालिग ईस्ट दिल्ली में रहती है और वहीं स्कूल में पढ़ती है। इस दौरान आरोपी युवक तरुण उर्फ शाहरुख ने छात्रा के साथ दोस्ती कर ली।

एक दिन बहला-फुसलाकर उसे कमरे पर ले गया। वहां उससे शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा कई दिनों तक बात को छिपाती रही।

फिर, पीड़ित छात्रा ने परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद न्यू अशोक नगर थाना ईस्ट में पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दी। घटना नोएडा के थाना फेज-1 की थी। जीरो एफआईआर कर केस ट्रांसफर कर दिया गया। नोएडा पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

--आईएएनएस

पीकेटी

Share this story

TOP STORIESs