नक्सलियों से हमदर्दी रखने वालों 50 लोगों ने ओडिशा पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

भुवनेश्वर, 2 जून (आईएएनएस)। मलकानगिरी जिले के 50 नक्सल समर्थकों ने गुरुवार को डीजीपी सुनील बंसल की मौजूदगी में ओडिशा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
माओवादी प्रभावित मलकानगिरी जिले के स्वाभिमान आंचल (जिसे पहले कट-ऑफ क्षेत्र के रूप में जाना जाता था) में जंत्री पुलिस शिविर के दौरे के दौरान दो महिलाओं सहित नक्सलियों से सहानुभूति रखने वालों ने डीजीपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
डीजीपी ने कहा, माओवादी समर्थकों और कुछ पुलिस हमले के मामलों में शामिल कुछ लोगों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है। समाज की मुख्यधारा में सभी का स्वागत करते हुए, मैंने उनसे कहा कि हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने हिंसा का समर्थन या अपराध नहीं करने का संकल्प भी लिया।
उन्होंने माओवादी विचारधारा को स्वीकार करने वाले लोगों से आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की।
नक्सियों से सहानुभूति रखने वालों ने आत्मसमर्पण करने से पहले डीजीपी को संयुक्त लिखित पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने डीजीपी से मलकानगिरी जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ लंबित सभी मामलों को बंद करने का अनुरोध किया।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम