तमिलनाडु के धर्मपुरी में पटाखों में विस्फोट से दो लोगों की मौत
Thu, 16 Mar 2023

चेन्नई, 16 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के पेनाग्राम में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई।
पटाखा इकाई, उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एक आवासीय क्षेत्र के करीब स्थित है और इसलिए नुकसान की सही मात्रा का पता लगाना अभी बाकी है।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि धमाके का कारण स्पष्ट नहीं है और आगे की जानकारी कुछ समय बाद ही मिल सकेगी।
धर्मपुरी में एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, दमकल इकाइयां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
--आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी