टेक्नीशियन ही चोरी करता था टावर पर लगे नेटवर्किंग उपकरण, गिरफ्तार

टेक्नीशियन ही चोरी करता था टावर पर लगे नेटवर्किंग उपकरण, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 21 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में मोबाइल टावर से चोरी हो रहे नेटवर्किंग उपकरण (आरआरयू) को टावर का पुराना टेक्नीशियन ही चुरा रहा था। जिसे दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन आरआरयू बरामद किए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दनकौर पुलिस ने टावर पर लगे नेटवर्किंग उपकरण चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के तीन आरआरयू बरामद किए गए हैं।

शिवम इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड के सिक्योरिटी ऑफिसर ने दनकौर थाना में 20 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक उनकी कंपनी का एक टावर सुपरटेक ब्वॉयज, हॉस्टल की छत पर लगा हुआ था। उक्त टावर से तीन आरआरयू व सहायक उपकरण चोरी हो गये।

पुलिस ने अभियुक्त महेश कुमार को थाना क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

Share this story

TOP STORIESs