झारखंड के लातेहार में माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर ने डाले हथियार

झारखंड के लातेहार में माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर ने डाले हथियार

रांची, 17 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर जितेंद्र नगेशिया ने आत्मसमर्पण कर दिया। जितेंद्र पर तीन पुलिस जवानों की हत्या के बाद उनके हथियार लूटने सहित करीब एक दर्जन नक्सली वारदातों में शामिल रहने का आरोप है।

जितेंद्र ने लातेहार के उपायुक्त हिमांशु मोहन और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के सामने हथियार डाला। 41 वर्षीय जितेंद्र गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ के कुसमी थाना क्षेत्र के पिपरढाबा में रहता था। वह साल 2018 के दिसंबर माह में माओवादी संगठन से जुड़ा था।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जितेंद्र नगेशिया को गुलदस्ता व शॉल भेंट कर समाज की मुख्यधारा में आने पर बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि आत्मसमर्पण नीति के तहत सरकार द्वारा दिये जाने वाले सभी लाभ मिलेंगे। एसपी ने अन्य उग्रवादियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज की मुख्य धारा में लौट जाएं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

Share this story

TOP STORIESs