जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल
Wed, 15 Mar 2023

जम्मू, 15 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि जम्मू जिले के टिकरी इलाके में ड्राइवर द्वारा तेज और लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने सीआरपीएफ के एक वाहन को टक्कर मार दी।
एएसआई बृजलाल, सार्जेंट अशोक कुमार, एएसआई गोविंद राज, एएसआई एस सिल्वर राज और एएसआई रोमेश सहित सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए।
पुलिस ने कहा, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
--आईएएनएस
एसकेपी