कर्नाटक नहर में मिले 2 महिलाओं के कटे शव

मांड्या, (कर्नाटक) 8 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक में बुधवार को सन्नाटा पसर गया जब मांड्या जिले के कई जलाशयों में दो महिलाओं के क्षत-विक्षत शव मिले।
पहली घटना में पुलिस ने पांडवपुरा कस्बे और अरकेरे थाना क्षेत्र के बेबी लेक और के. बेट्टानहल्ली के बीच बेबी लेक नहर में एक महिला का कटा हुआ शरीर बोरी में बरामद किया।
महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है।
अरकेरे गांव के पास सीडीएस नहर में एक और क्षत-विक्षत शव मिला है। बदमाशों ने बॉडी काटकर बोरे में भरकर पानी में फेंक दिया था।
दोनों ही मामलों में क्षत-विक्षत शवों के पैर बंधे हुए थे। पुलिस को शक है कि महिलाओं की हत्या कहीं और की गई है, सबूत मिटाने के लिए शवों को नहरों में फेंक दिया गया है।
शवों के ऊपरी हिस्से की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
–आईएएनएस
एचके/एएनएम