एमसीडी द्वारा 2.5 एकड़ में विकसित किया जा रहा है सेलिब्रेशन पार्क

इस पार्क की खूबी यह होगी कि इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों को एक ही स्थान पर सेलिब्रेट किया जाएगा और एक ही स्थान पर भारत की सभी परंपराओं, संस्कृति का संगम आपको देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ त्योहारों को मनाया जाता है और दिल्ली में लगभग हर राज्य का व्यक्ति निवास करता है। इन सब बातों के मद्देनजर रखते हुए दिल्ली एमसीडी एक ऐसा पार्क विकसित कर रही है जिसमें हर राज्य में मनाए जाने वाला त्योहार संपन्न किया जा सकेगा। ब्रज की होली, तमिलनाडु का जलीकट्टू, गुजरात का गरबा डांडिया, पूर्वी दिल्ली में एमसीडी द्वारा बनाए जा रहे इस पार्क में सभी राज्यों के त्योहारों को संपन्न किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस पार्क के निर्माण के लिए एमसीडी अधिकारियों द्वारा पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो के ठीक पीछे लगभग ढाई एकड़ में एक जगह को चिन्हित कर लिया गया है। एमसीडी अधिकारियों द्वारा चिन्हित जगह पर पार्क का निर्माण होगा। पार्क का नाम सेलिब्रेशन पार्क रखा जाएगा। लगभग 2.5 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में अभी तक मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार 1.75 करोड रुपए खर्च होंगे।
पार्क में अलग-अलग उत्सवों को सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे। इस पार्क में हर त्यौहार के अनुसार पारंपरिक मिठाईयां, खानपान, पकवान और मनोरंजन से जुड़े सभी साधन उपलब्ध होंगे।
--आईएएनएस
एमजीएच/एसकेपी