उत्तराखंड में हादसे का शिकार बने तीर्थयात्रियों के शव लेकर वायुसेना का विमान खजुराहो पहुंचा

उत्तराखंड में हादसे का शिकार बने तीर्थयात्रियों के शव लेकर वायुसेना का विमान खजुराहो पहुंचा

छतरपुर, 6 जून (आईएएनएस)। उत्तराखंड में हुए बस हादसे में काल के गाल में समाए मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के 25 तीर्थयात्रियों के शव को लेकर वायुसेना का विमान खुजराहो पहुंच गया है। यहां से भी शवों केा एंबुलेंस से उनके घरो तक भेजा जा रहा है।

ज्ञात हो कि रविवार की रात को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें 25 पन्ना जिले के है। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद देर रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह देहरादून पहुंच गए थे। उसके बाद खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद व भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी देहरादून पहुंचे।

उत्तराखंड सरकार और मध्य प्रदेष सरकार के बीच लगातार समन्वय बना रहा। मृतको के शवों को वायुसेना के विमान से खजुराहो लाया गया। इन शवों लेकर भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष विमान से खजुराहो पहुंचे। सभी शवों को एक एक एंबुलेंस मंे उनके घरों तक भेजा जा रहा है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share this story

TOP STORIESs