इंस्टाग्राम पर युवक ने डाली आत्महत्या करने की सूचना, पुलिस ने बचाई जान

इंस्टाग्राम पर युवक ने डाली आत्महत्या करने की सूचना, पुलिस ने बचाई जान

ग्रेटर नोएडा, 21 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में एक 22 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की पोस्ट डाली और उसकी तैयारी कर रहा था। पुलिस ने उसे खोज निकाला और काउंसलिंग कर उसकी जान बचाई।

सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की सूचना पोस्ट करने वाले युवक की थाना सूरजपुर पुलिस ने काउंसलिंग कर जान बचाई। पुलिस के मुताबिक मीडिया सेल, गौतम बुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा सुसाइड करने संबंधी पोस्ट डाली गई है। सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सूरजपुर थाना को सूचित किया गया।

पुलिस युवक की लोकेशन पर तुरंत पंहुची और उसे खोज निकाला। उसकी मानसिक स्थिति के अनुसार बातचीत कर काउंसलिंग की गई। युवक ने बताया कि वह मूल रूप से हरदोई का रहने वाला है और वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के मलकपुर में किराए के मकान में रहता है।

परिवारिक समस्या के कारण तनाव में होने पर आत्महत्या का विचार आ गया था। युवक ने भरोसा दिया कि अब वह भविष्य में कोई भी गलत कदम नहीं उठाएगा।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

Share this story

TOP STORIESs