इंदौर में महिलाओं के समूह ने पिज्जा चेन कर्मचारी के साथ की मारपीट

इंदौर, 14 जून (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर इंदौर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, इंदौर में पिज्जा चेन की एक युवा महिला कर्मचारी को चार महिलाएं बेरहमी मे पीट रही हैं।
एक वीडियो में, चार महिलाएं डोमिनोज पिज्जा के एक कर्मचारी, पीड़ित को डंडों से पीटती हुई दिखाई दे रही हैं और जमीन पर गिरने पर भी उसे मारती रहती हैं।
हालांकि मौके पर लोग जमा थे, लेकिन दर्द से कराह रही लड़की की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
पीड़िता को यह कहते हुए भी सुना गया कि वह जाकर पुलिस में शिकायत करेगी, जिसके बाद महिलाओं ने जवाब दिया, जाओ और शिकायत करो।
आखिरकार लड़की पास के एक घर में छिपकर खुद को बचाने में कामयाब रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में पीड़िता ने चारों महिलाओं के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस मारपीट के मामले में पुलिस ने कहा है, वे आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
–आईएएनएस
पीटी/आरएचए