आम्रपाली ड्रीम वैली लिफ्ट हादसा मामले में फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर गिरफ्तार
Sep 19, 2023, 18:06 IST

ग्रेटर नोएडा, 19 सितंबर (आईएएनएस)। 15 सितंबर को बिसरख थाना इलाके में आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए लिफ्ट हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रालि. कंपनी का फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं।
बिसरख पुलिस ने मुकदमे में नामजद और वांछित मनोज कुमार माधव और बोएलाल पासवान को आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी-झोपडी के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
--आईएएनएस
पीकेटी